शहर के राजपुर और कैंट कोतवाली में स्कूली छात्र-छात्राओं को बुलाकर पुलिस कार्यप्रणाली के बारे में बताया गया। बच्चों को जीवन में अनुशासित रहने का भी पाठ पढ़ाया गया।
राजपुर थाने में राजकीय इंटर कॉलेज किशनपुर और राजकीय इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं को बुलाया गया था। एसओ अशोक राठौर ने थाने का भ्रमण कराने के साथ उन्हें यातायात नियमाें का पालन करने, नशे की बढ़ती प्रवृत्ति पर रोक लगाने और सोशल मीडिया का प्रयोग करते समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया गया है।
कैंट कोतवाली में ब्लूमिंग बेल हाईस्कूल गढ़ी कैंट के छात्र-छात्राओं ने थाने का भ्रमण किया। उन्हेें बताया गया कि पुलिस सूचना पर किस तरह काम करती है। प्रभारी निरीक्षक संजय मिश्रा ने बताया कि पकड़े जाने के बाद पुलिस उन्हें पहले हवालात में बंद करती है, जहां से उन्हें कोर्ट में पेश किया जाता था। कोर्ट के आदेश पर उन्हें जेल भेजा जाता है।